Friday, May 27, 2022

BREAKING: AMU और JNV किशनगंज के भूतपूर्व छात्र इंतिख़ाब क़ादरी (अमीर सयानी) का UPPSC के लेक्चरर पद पर चयन; 31वीं रैंक लाकर चौंकाया !

BREAKING: AMU और JNV किशनगंज के भूतपूर्व छात्र इंतिख़ाब क़ादरी (अमीर सयानी) का UPPSC के लेक्चरर पद पर चयन; 31वीं रैंक लाकर चौंकाया !

नेहाल अहमद रिपोर्ट: जवाहर नवोदय विद्यालय, किशनगंज में छठी कक्षा 2007 बैच (मेरा बैचमेट) एवं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(AMU), अलीगढ़ के मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक (2014-2018) करने वाले इंतिख़ाब क़ादरी उर्फ़ (अमीर सयानी) का चयन यूपीपीएससी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश टेक्निकल एजुकेशन (टीचिंग) सर्विस परीक्षा-2021 में लेक्चरर पद के लिए हो चुका है और कमाल की बात ये है कि उन्हें 31वीं रैंक हासिल हुआ है। परीक्षा के आये परिणाम के बाद ये रैंक हासिल करते ही वो मेकेनिकल इंजीनियरिंग के लेक्चरर बन गए जहां वो अध्यापन का कार्य करेंगे। 
अपने महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान टेलीफोनिक इंटरव्यू/बातचीत में नेहाल अहमद को उन्होंने बताया कि कल बीते गुरुवार रात करीब 8 बजे आये परीक्षा के अंतिम परिणाम के बाद उनके घर में हर्ष का माहौल है। अब्बा-अम्मी को खुशी से नींद नहीं आई। किसान पिता के सपनों को साकार कर बिहार के किशनगंज में ठाकुरगंज स्थित भोगडाबर निवासी चयनित इस अभ्यर्थी को काफ़ी खुशी हो रही है। करीबी दोस्तों एवं परिजनों ने बधाई दी है एवं उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

1 comment:

ज़िंदगी और विश्व पर्यटन दिवस 2024

जीवन में ठहराव और घूमने-फिरने दोनों के अपने-अपने मायने हैं। उन मायनों में दोनों का अपना-अपना महत्व है।  अगर इंसान हमेशा एक जगह ह...